गुस्साए ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर हवेली को बनाया अस्थाई गौशाला


आवारा घूम रही गायों को पकड़कर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में किया बंद, शिक्षण कार्य हुआ ठप्प
गांव की अस्थाई गौशाला की हो रही दुर्दशा, इस ओर नहंी हैं किसी का ध्यान


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।शिकारपुर क्षेत्र के गांव पहाड़पुर हवेली स्थित प्राथमिक विद्यालय को ग्रामीणों ने अस्थाई गौशाला बनाकर बीती रात गांव में घूम रहे आवारा गौवंशों को पकड़कर बंद कर दिया, जिसके चलते बुधवार को सुबह विद्यालय का शिक्षण कार्य बाधित रहा और इस प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पढ़ने की जगह आवारा गौवंश घूमते नजर आये।इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में घूम रही आवारा गौवंश हमारी फसलों में काफी नुकसान कर रही है।इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की है, लेकिन किसी ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते हमें यह कदम उठाना पड़ा और गांव में घूम रहे आवारा गौवंशों को पकड़कर प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अस्थाई गौशाला भी बनी हुई है, वहां गौवंशों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।गांव की अस्थाई गौशाला भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है।इस तरह समस्याओं पर भी आलाधिकारी संज्ञान नहीं लेते और किसानों की शिकायत पर चुप्पी साध लेते है, आखिर क्यों? प्रदेश के सीएम के आदेशों को अधिकारी ठेंगा दिखाते है और अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद सोये है।


Popular posts