ग्राम विकास ज्योति उज्जवल संस्था जरैना ने शिक्षा के मंदिर को सम्मान दिया


ग्रामवासियों ने सराहनीय कार्य किया ,आसपास के ग्रामीणों ने बताया उत्तम


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर। गांव जरैना के युवाओं द्वारा चलाई जा रही ग्राम विकास ज्योति उज्जवल संस्था द्वारा 92900रूपये की धनराशि इक्कट्ठा कर पूर्व माध्यमिक आदर्श विद्यालय जरैना की छत डलवाने के लिये दान दिया,जिससे कि विद्यालय की छत का निर्माण कराया जा सके और बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने से मुक्ति मिल सके।
संस्था के अध्यक्ष योगेश कुमार का कहना है कि गांव में शिक्षा के विकास एवं प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने में संस्था हमेशा साथ रहेगी।साथ ही कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है,जो जितना पीयेगा ,उतना ही दहाड़ेगा।इस मौके पर संस्था के सदस्य केपी सिंह (प्रधान ), मुकेश कुमार, राकेश मास्टर, कमल सिंह, देवदत्त गौतम , राहुल तथा गांव के बहुत लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर संथा के सदस्य केपी सिंह (प्रधान ), मुकेश कुमार, राकेश मास्टर, कमल सिंह, देवदत्त गीतम , राहुल तथा गांव के बहुत लोग उपस्थित रहे।


Popular posts